Acharya Vijay Nityanand Suriji Maharaj at Shri Baba Gangaram Dham


|| जय श्री बाबा गंगाराम ||


श्री बाबा गंगाराम धाम, श्री पंचदेव मंदिर, झुंझुनू, राजस्थान में श्रीवल्लभ समुदाय के गच्छाधिपति श्री विजय नित्यानंद सूरिश्वरजी म. सा. अपने पैदल विहार के दौरान पहुंचे |

उन्होंने पंचदेव मंदिर के दर्शन करके प्रसन्नता व्यक्त की और मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली | उन्होंने भक्तशिरोमणि श्री देवकीनंदन के त्याग तपस्या को कलियुग में एक अनुकरणीय बताते हुवे समाधि के दर्शन किए | उनको मंदिर का प्रतीक चिन्ह और साहित्य भेंट किया गया |

अपने प्रवास के दौरान उन्होंने समाज के गणमान्य जनों से भेंट की और उनको आशीर्वचन दिया |

वे कच्छ (गुजरात) से दिल्ली विहार कर रहे हैं, जहाँ उनका 3 अप्रैल २०१८ को राष्ट्रपति भवन में प्रवचन होगा |

--------------------------------------------------------------------------------------
श्री बाबा गंगारामजी के whatsapp से जुड़ने के लिए, अपना नंबर ९८१९०-८००३७ (98190-80037) भेज देवे |
--------------------------------------------------------------------------------------

आप से निवेदन है की कृपया निचे दिए गए फेसबुक ग्रुप में अपने सभी फेसबुक के दोस्तों को श्री बाबा गंगारामजी के ग्रुप से जोड़े |

फेसबुक ग्रुप : http://goo.gl/CE6dci
फेसबुक पेज : http://goo.gl/11707Q
ब्लॉग : https://goo.gl/mrm5cf

|| जय श्री बाबा गंगाराम ||